कपूरथला : 9फ़रवरी24(राजेश मिकी ) इलाका सीनपुरा रोड कपूरथला स्थित शर्मा टेलिकॉम में बीती रात चोरों ने शटर तोड़ कर दुकान से लगभग 75 से 80पुराने मोबाईल व 25 नए अलग-अलग ब्रांड के मोबाईल चोरी कर ले उड़े शातिर।
घटना की जानकारी देते दुकान के मालिक राजीव शर्मा ने बताया कि कल रात रोज़ाना की तरह दुकान लॉक करके अपने घर चले गए। तड़के सुबह लगभग 5बजे राजीव के पिता अशोक कुमार ने देखा कि दुकान का शटर व ताले टूटे हुए है तो उन्होंने परिवार को जगाया तो पता चला कि चोर मोबाईलो के साथ-साथ गल्ले में पड़े लगभग 1लाख 50हजार भी उड़ा कर ले गए हैं।मालिक के बयान अनुसार चोरी में लगभग 12से 13लाख का नुकसान हुआ है। शिकायत करने पर मौके पर कपूरथला पुलिस व पीसीआर टीम ने आकर मौका देखा मामले की जाँच जारी है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।