टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन रतन नवल टाटा की सेहत को लेकर आई खबर ने लोगों को चिंता में डाल दिया. पता चला कि वह सोमवार को मेडिकल चेक अप के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल गए थे, जहां उन्हें भर्ती करना पड़ा. खबर तो यह तक आ गई कि 86 साल के रतन टाटा को बिगड़ती सेहत के चलते आईसीयू में भर्ती करना पड़ा है. हालांकि रतन टाटा ने इसका खंडन किया है. उन्होंने अपनी सेहत को लेकर जारी चिंता के बीच बयान जारी कर बताया कि वह उम्र से जुड़ी परेशानियों के चलते जांच कराने के लिए अस्पताल गए और इसमें चिंता करने जैसी कोई बात नहीं मिली है.रतन टाटा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘मैं अपनी सेहत को लेकर उड़ी अफवाहों को जानता हूं. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये बातें बिलकुल गलत हैं. उम्र और उससे जुड़ी कुछ दिक्कतों की वजह से मेरा मेडिकल चेकअप चल रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘चिंता करने की कोई बात नहीं है. मैं पूरी तरह से ठीक हूं. मेरी जनता और मीडिया से गुजारिश है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और इसे फैलाने से बचें रतन नवल टाटा 1990 से 2012 तक टाटा समूह के चेयरमैन रहे, और अक्टूबर 2016 से फरवरी 2017 तक अंतरिम चेयरमैन रहे. वे इसके धर्मार्थ ट्रस्टों का नेतृत्व करते रहे हैं. उन्हें 2008 में भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण और 2000 में तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. उन्हें भारतीय स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए अपने निवेश के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने अब तक 30 से अधिक स्टार्ट-अप में निवेश किया है, जिनमें से ज्यादातर व्यक्तिगत क्षमता में और कुछ उनकी निवेश कंपनी के माध्यम से हैं
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।