‘    जालन्धर :स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित ‘टीबी मुक्त भारत’ अभियान के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई। गतिविधि प्रभारी भावना सभ्रवाल, श्रीमती पूनम, श्रीमती नेहा भाटिया, श्रीमती संदीप सैनी और श्रीमती रुमानी ने विद्यार्थियों के साथ टीबी के लक्षणों, इसके प्रभाव और रोकथाम पर परिचर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि टीबी यानी तपेदिक एक गंभीर संक्रामक रोग है, लेकिन सही जानकारी और सावधानियों से इसकी चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। विद्यार्थियों को जागरूक किया गया कि
रोगी से हाथ मिलाने या छूने से नहीं, बल्कि खाँसने या छींकने से हवा के माध्यम से टीबी की बीमारी फैलती है। आठवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने
पोस्टर बनाने की गतिविधि में अपनी कला के माध्यम से साथियों को टीबी के बारे में जागरूक किया तथा इसकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए ‘टीबी मुक्त समाज’ के निर्माण में सहयोग करने हेतु सबको प्रेरित किया।
डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),
डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट),श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी
विद्यार्थियों से अपील की, कि वे अपने परिवार और समाज में टीबी के प्रति जागरूकता के संदेश को फैलाएँ।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।