जालंधर :-19 सितंबर से श्री राधा कुंज बिहारी सेवा समिति की ओर से साई दास स्कूल, पटेल चौक, जालंधर की ग्राउंड में 25 सितंबर तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ I जिसकी शुरुआत में मुख्य यजमान संजीव वर्मा, नीलम वर्मा,अभिषेक वर्मा, निश्चय वर्मा, ने ठाकुर जी की आरती उतारी और पूज्य श्री इंद्रेश जी महाराज को माल्यार्पण किया I
कथा व्यास पूज्य इंद्रेश जी महाराज ने अपनी वाणी में कहा कि पंजाब में हो रही सबसे पहली कथा जालंधर की पावन धरती पर हो रही है और जिस प्रकार पंजाब के भक्तों का प्यार मिला तो पंजाब के और भी कई शहरों में श्रीमद् भागवत कथा आयोजित की जा रही है I उन्होंने कहा कि पंजाब की भूमि सामान्य नहीं पवित्र भूमि है जो गुरुओं, वीरों, भक्तों और श्रेष्ठ जनों की भूमि है I उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग हर क्षेत्र में अग्रणी है और देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों में भी पंजाब के सैनिक अग्रणी है I
उन्होंने भागवत महात्म पर चर्चा करते हुए कहा कथा को श्रद्धा नियम और निरंतरता के साथ और अगर हो सके तो उसी जगह पर बैठकर श्रवण करना चाहिए इससे कथा सुनाने वाले और सुनने वालों में एक भाव बना रहता है I
उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण प्राप्ति का मुख्य साधन श्रीमद् भागवत कथा ही है I उन्होंने श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया I कथा के दौरान बहुत ही मधुर भजन ‘मन भूल मत जइयो, राधा रानी के चरण’ और ‘गोविंद गोविंद राधे- राधे गोपाल श्री राधे’ और अन्य भजन गाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया I बहुत से भक्त अपने ठाकुर जी के साथ वहां पहुंचे थे I
कथा के दौरान मेजर अरोड़ा, गौरव भल्ला, विशाल चौधरी, ईशु महेंद्र, ,गौरव त्याल, राहुल महेंद्रु , अशोक सहदेव, कृष्ण गोपाल बेदी , पवन वारने,पार्थ सारथी, मनी कनौजिया ,राकेश ठाकुर ,रोहित वाधवा , अमित, वर्मा एडवोकेट रवीश मल्होत्रा ,एडवोकेट, कमलजीत मल्होत्रा, संजय आनंद,मनजीत वर्मा, हर्ष शर्मा , मौजूद थे l

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।