जालंधर:श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप भाग में अखिल ब्रह्मांड नायक भगवान श्री कृष्ण जी की जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई । ठाकुर जी की झांकी मन को मोहने वाली थी । ठाकुर जी की पोशाक वृंदावन से तैयार करवाई गई है। मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया । सुबह 10 बजे मंदिर में श्रीमद् भागवत दशम स्कंध का पाठ प्रारंभ हुआ जोकि शाम 4 बजे तक चला । रात्रि: 08:00 संकीर्तन का शुभारंभ पुजारी दीनार्थी दास, कन्हाई दास, केवल कृष्ण अमित चड्ढा, राजेश शर्मा, राधावल्लभ, सुरेश कुमार व कृष्ण गोपाल ने मंगलाचरण गुरु वंदना व वैष्णव वंदना से की ।
केवल कृष्ण जी ने श्रीमद् भागवत में से भगवान की जन्म लीला का प्रसंग सुनाया । रात्रि 12 बजे पुजारियों से शास्त्र विधि अनुसार भगवान का पंचगव्य से अभिषेक किया । भक्तों ने आनंद से नृत्य करते हुए नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की संकीर्तन किया । भगवान को 56 भोग भी निवेदन किए गए।
कार्यक्रम में रेवती रमण गुप्ता, नरिंदर गुप्ता, टी एल गुप्ता, अजीत तलवाड़, राम मिलन पांडे, कपिल शर्मा, अजय अग्रवाल, राजीव ढींगरा, हेमन्त थापर, दविंदर शर्मा, ओम भंडारी, राजन गुप्ता, प्रेम चोपड़ा, सन्नी दुआ, सुशील रिंकू, के डी भंडारी, राजेंद्र बेरी, रमन अरोड़ा, चंदन ग्रेवाल, दिनेश ढल, संजय सहगल, अमरजीत सिंह अमरी, रमन जैन, एडवोकेट उमेश ओहरी, डॉ नवीन चितकारा, यश गुप्ता, कॉमेडियन दीपक राजा, महेश चड्ढा, अनुराग चड्ढा, हरीश महेंद्रू, योगेश कत्याल, आकाश मल्होत्रा, राकेश चोपड़ा, अरुण गुप्ता, विजय सग्गड़, सत्यव्रत गुप्ता, ललित कृष्ण, रिंकू व अन्य शामिल हुए ।