फगवाड़ा 16 अप्रैल (शिव कौड़ा): शिव सेना (उद्धव ठाकरे) के प्रदेश महासचिव गुरदीप सैनी तथा यूथ इकाई युवा विंग के पंजाब उप प्रधान रुपेश धीर ने श्री राम नवमी शोभायात्राओंके दौरान विभिन्न जगहों पर पथराव के बाद श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में उड़ीसा के संबलपुर में हुई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस देश में बहुसंख्यक हिन्दू समाज के त्यौहारों में विघ्न डालने की लगातार सामने आ रही घटनाएं असहनीय हैं। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का शायद इकलौता देश है जहां अल्पसंख्यक समुदायों के तीज-त्यौहार बिना किसी अप्रिय घटना के मनाये जाते हैं क्योंकि हिन्दू समाज सर्व धर्म सम भाव की भावना रखता है लेकिन जब भी सनातन धर्म का कोई बड़ा उत्सव होता है तो देश के किसी न किसी हिस्से में हिंसा के समाचार आने लगते हैं जिससे हिन्दू समाज में आक्रोश पैदा होता है। रूपेश धीर ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार तथा सभी प्रदेश सरकारों से पुरजोर अपील कर कहा कि बहुसंख्यक हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए कानून व्यवस्था की तरफ ध्यान दिया जाए ताकि दोबारा से इस तरह की घटनाएं न हों। गुरदीप सैनी व रुपेश धीर ने सरकारों को चेतावनी देते हुए कहा कि देश का हिन्दू समाज सभी धर्मों का सम्मान करता है लेकिन यह परंपरा तभी चिरकाल तक जारी रह सकती है यदि हिन्दू समाज की भावनाओं का भी सम्मान होगा और यह जिम्मेवारी सरकारों की है। इस दौरान शिव सेना नेताओं ने बठिंडा छावनी क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों द्वारा सेना के चार जवानों को घात लगा कर मौत के घाट उतारने की घटना  की भी कड़ी निंदा की और कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेवार लोगों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करके कड़ी सजा दी जाए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।