जालंधर :लोगो में खूनदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के
महत्तव से सिविल अस्पताल के मार्गदर्शन से नीरू
बाजवा इंटरटेनमेंट एवं सीटी इंस्टीट्यूट
ऑफ फार्मासियुटिक्ल साइंसिस के सहयोग से
सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूश (शाहपुर
कैंपस) में मंगलवार को खूनदान कैंप आयोजित
करवाया गया।
इस कैंप का शुभारंभ पॉलीवुड अभिनेत्री
रूबीना बाजवा, पंजाब एक्टर हरीश वर्मा,
सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर
सिंह, को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी,
कैंपस डायरेक्टर डा. जीएस कालरा और
डीन अकादमिक्स डा.अनुपमदीप शर्मा एंव सीटी
इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मासियुटिक्ल साइंसिस
के प्रिंसीपल डा. एस.पी गौतम आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर मुंडा ही चाहिदा फिल्म की
अभिनेत्री रूबीना बाजवा और पंजाबी अभिनेता
हरीश वर्मा ने वलंटीयरों एवं विद्यार्थियों
को खूनखादन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस
मौके पर खूनदान करने के बाद रूबीना
बाजवा ने कहा कि उन्हें पहली बार
रक्तदान करके बेहद खुशीं महसूस हो रही
है और भविष्य में भी इस तरह के कार्य को
सहयोग देती रहेंगी।
सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मासियुटिक्ल
साइंसिस के प्रिंसीपल डा. एस.पी गौतम ने
विद्यार्थियों को खून दान करने के फायदे बताएं
और इसी तरह खून दान करने की अपील की।
इस कैंप में 100 से भी अधिक विद्यार्थियों, अध्यापकों
एवं वलंटीयरों द्वारा खूनदान किया गया।
सिविल अस्पताल के बल्ड बैंक के इंचार्ज
डॉ.गगनदीप सिंह के मार्गदर्शन में 10
सदस्यों की टीम नियुक्त की गई।
सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर
मनबीर सिंह ने कहा कि स्वास्थय एवं शिक्षा
दोनों जीवन के आधार हैं जिस पर देश की
आर्थिक एवं सामाजिक विकास निर्भर हैं। सीटी
ग्रुप में सामाजिक हितों के लिए ऐसे कैंप
आयोजित करवाते रहेंगे।