जालंधर 09 फरवरी : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल की छात्रा ने ओलंपियाड में भाग लेते हुए थ्री स्टार पदक जीतकर ग्रुप के साथ-साथ अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। स्कूल डायरेक्टर उर्मिल सूद ने बताया कि एल.के.जी कक्षा की छात्रा चार्वी कपूर पुत्री अरविंद कपूर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करवाए गए आनलाइन साइंस और इंग्लिश मुकाबले में पहले स्थान पर रहते हुए गोल्ड मेडल जीता है और गणित प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया किया है। स्कूल डायरेक्टर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 25 देशों के छात्रों ने भाग लिया था और हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि हमारे स्कूल की छात्रा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, दादा-दादी और शिक्षकों को देते हुए छात्रा चार्वी कपूर को सम्मनित किया ओर उसके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। इसी मौके पर ग्रुप के चेयरमैन एवं वाइस चेयरपरसन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने अपने संदेश में छात्रा को बधाई देते हुए समूह छात्रों को चार्वी से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।