पंजाब : हिन्दू जत्थेबंदियों ने जालंधर दिल्ली नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है, जिससे लंबा जाम लग गया है, वहीं जत्थेबंदियों ने मंडी गोबिंदगढ थाने के पूरे स्टाफ़ को सस्पेंड करने की माँग की गई है। मामला ये है कि हिंदू जत्थेबंदियों ने गऊ मांस से भरे ट्रक को पकड़ने के लिए सूचना दी थी पर कोई पुलिस नहीं पहुँची जिसके बाद धरना लगाया तो थाने के मुलाजिम अपना बुलेट मोटरसाइकिल लेकर धरना लगने वालो को साईड पर होने का करने लगा जिसके बाद संगठन के लोग भड़क गए ओर बीच सड़क जमकर नारेबाजी की । हिदू संगठन के लोगों ने आरोप लगाया कि गऊ मांस से भरे ट्रक को खुद पकड़ा जबकि पुलिस को सूचना दी गई थी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।