जालंधर : श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बस्तियों के अलग-अलग मंदिरों में अतुल भगत ने माथा टेका और भगवान का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर अतुल भगत को मंदिर कमेटियां द्वारा सम्मानित भी किया गया।
इस मौके अतुल भगत ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अधर्म का नाश करने तथा धर्म की पुनः स्थापना सेते अवतार लिया था। जिसको उन्होंने भलि भांति क्रियान्वित भी किया। अतुल भगत ने कहा कि गीता दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है, जिसने गीता के उपदेशों को अपने जीवन में धारण कर लिया वह जीवन मरण के चक्कर से मुक्त हो जाता है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।