
अमृतसर,1 नवंबर ( ) – बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की निरंतर सेवा कर रहे सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक और दुबई के प्रसिद्ध उद्योगपति डॉ. एस.पी. सिंह उबराय ने अपने सेवा कार्यों को आगे बढ़ाते हुए अब बाढ़ प्रभावित इलाकों की जरूरतमंद बेटियों के विवाह करवाने का बीड़ा उठाया है।
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए डॉ.एस.पी. सिंह उबराय ने बताया कि ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि जिन माता-पिता ने अपनी बेटियों के विवाह तय किए थे लेकिन बाढ़ के कारण वे अब तक नहीं हो पाए, उन विवाहों का आयोजन सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ट्रस्ट की संबंधित जिला टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में ऐसे परिवारों की पहचान कर विस्तृत सूची तैयार करें, ताकि ट्रस्ट की ओर से इन प्रभावित जोड़ों के सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा सके।
डॉ. उबराय ने यह भी बताया कि ट्रस्ट की ओर से सभी नवविवाहित जोड़ों को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए आवश्यक घरेलू सामान भी प्रदान किया जाएगा।
फोटो कैप्शन – डॉ. एस.पी. सिंह उबराय की फ़ाइल फोटो।