
फगवाड़ा 14 जनवरी (शिव कौड़ा) कपूरथला के डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पांचाल ने फगवाड़ा के सीनियर जर्नलिस्ट अमित ओहरी को डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) का नॉन-ऑफिशियल मेंबर नॉमिनेट किया है। न्यू मनसा देवी नगर के रहने वाले तिलकराज ओहरी के बेटे अमित ओहरी ने अपनी नियुक्ति के लिए कपूरथला के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि कमेटी का नॉन-ऑफिशियल मेंबर नियुक्त होना उनके लिए बहुत सम्मान की बात है। उन्होंने अपनी ड्यूटी पूरी लगन से निभाने का भरोसा भी दिया है।