जालंधर; बी.एस.एफ. पंजाब फ्रंटियर की तरफ से अभी तक जहां केंद्र व राज्य सरकार की एजैंसियों के साथ मिलकर 251 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है तो वहीं जेलों में बैठे 189 तस्करों की सूची भी पुलिस को सौंपी गई है, ताकि इन तस्करों को जमानत न मिल सके या जो तस्कर जमानत पर आते हैं, उनको ट्रैस किया जा सके। बी.एस.एफ. पंजाब फ्रंटियर के आई.जी. अतुल फुलजैली ने बताया कि पिछले 11 माह के दौरान बी.एस.एफ. की तरफ से 272 ड्रोन जब्त किए जा चुके हैं। इसके अलावा लगभग 1800 करोड़ रुपए की कीमत की हैरोइन को भी जब्त किया जा चुका है। आई.जी. ने बताया कि केंद्रीय एजैंसी एन.सी.बी., एंट्स व पुलिस के साथ मिलकर कई सफल आप्रेशन किए गए हैं, जिसमें से आगे भी तस्करों के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक मिल रहे हैं।अमृतसर जिले के सीमावर्ती गांवों की बात करें तो 12 से 13 गांव पिछले काफी लंबे समय से राडॉर पर चल रहे हैं। इन गांवों में लगातार ड्रोन की मूवमैंट हो रही है और हैरोइन, ड्रोन और हथियारों की खेप मिल रही है। इन गांवों में सीमावर्ती गांव मोदे, धनौआं कला, धनौआं खुर्द, रतन खुर्द, रोड़ा वाला खुर्द, नेष्टा, अटारी, मुहावा, पुवमोरा, कक्कड़, कक्कड़ रानिया, हवेलिया, नौशहरा डाला, राजाताल, और बल्लडवाल आदि के नाम शामिल है। अधिकारियों के अनुसार अब तक जितनी भी रिकवरी की गई है उसमें से 50 प्रतिशत रिकवरी इन्हीं गांवों में से की गई है