दिल्ली: अमेरिका ने हथकड़ियां बांध कर 55 ईरानी नागरिकों को देश से निकाल दिया और उनको लेकर दूसरा डिपोर्टेशन फ्लाइट रवाना हो गया है। ईरान के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है, जबकि रिपोर्टों के अनुसार अमेरिका सैकड़ों ईरानी कैदियों को वापस भेजने की योजना बना रहा है। यह कदम ऐसे समय आया है जब ईरान-अमेरिका तनाव चरम पर है जून में तेहरान और इज़रायल के बीच 12-दिवसीय युद्ध के दौरान अमेरिका ने ईरानी परमाणु ठिकानों पर बमबारी की थी। ईरान के विदेश मंत्रालय के अधिकारी मोजतबा शास्ती करीमी ने बताया कि अमेरिका में बढ़ती “विरोधी-आप्रवासन नीतियों” के कारण इन व्यक्तियों ने स्वेच्छा से वापस लौटने की इच्छा जताई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बघाई ने कहा कि “अमेरिकी दावे” के अनुसार यह डिपोर्टेशन इमिग्रेशन कानूनों के उल्लंघन के आधार पर हुआ है।अमेरिकी सरकार ने अभी तक उड़ान की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और यह स्पष्ट नहीं है कि विमान तेहरान पहुंच चुका है या नहीं