अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में शहीद सरदार उधम सिंह की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि।वी डी जी1एन के महेंद्रू ने कहा कि अंग्रेजों के अत्याचारों का मुंहतोड़ जवाब देने वालों में शहीद उधम सिंह का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। फांसी के फंदे पर लटकते वक्त भी शहीद उधम सिंह के चेहरे पर किसी बात का पश्चाताप नहीं था बल्कि उन्हें एक संतोष था कि उन्होंने अपनी मातृभूमि से किया वायदा पूरा किया। इसीलिए प्रतिवर्ष 31जुलाई को उनका बलिदान दिवस उधम सिंह शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।उनकी वीरता को नमन करते हुए सभी सदस्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस मौके पर वी डी जी1एन के महेंद्रू, सचिव पी के गर्ग,सचिव अशोक बजाज,ट्रेजियर संजय भल्ला,प्रधान केवल शर्मा, दया कृष्ण छाबड़ा,जयदेव मल्होत्रा,ऐ के बहल,राकेश चावला,नरेंद्र शर्मा,व अन्य सदस्य उपस्थित थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।