प्रधान पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में फ्री मेडिकल कैंप 13नवंबर 2025 को सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी में आयोजित किया था,उसमें 200 मरीजों को आंख के औपरेशन के लिए चुना था।पहली कड़ी में 60 मरीजों के सफल ऑपरेशन कर जालंधर समर्पण क्लब ने एक बार फिर अपनी सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए समाज के जरूरतमंद वर्ग को दृष्टि प्रदान करने का कार्य किया है। इस सेवा कार्य के *अंतर्गत सभी मरीजों को जांच,ऑपरेशन,दवाइयाँ पूर्णतः निःशुल्क सुविधा प्रदान की गई। शिविर का उद्देश्य समाज के उन वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना था*,जिन्हें सामान्य परिस्थितियों में इनका लाभ उठाना कठिन होता है,सेक्रेटरी अशोक बजाज ने बताया कि यह शिविर क्लब की निरंतर सेवा गतिविधियों का हिस्सा है,जिसका उद्देश्य *”हम सेवा करते हैं”* कीभावना को साकार करना है।वी डी जी1एन के महेंद्रू ने कहा कि अलायंस क्लब समर्पण हमेशा मानवीय सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय शर्मा ने नवनीत शर्मा यू ऐस ऐ से सहयोग करवाया।इस अवसर पर वी डी जी1एन के महेंद्रू,पूर्व प्रधान केवल शर्मा,ट्रेजियर संजय भल्ला,नरेंद्र शर्मा,अश्वनी नागपाल,मोहित सेठ,डाक्टर जगदीप सिंह, गगनदीप सिंह,मरीज व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।