
सोसिएशन आफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल जिला126-ऐन गवर्नर संदीप कुमार की अगुवाई में पहलगांव में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या के विरोध व श्रध्दांजलि स्वरूप कंपनी बाग जलंधर से लेकर ज्योति चौंक तक कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें युवा,अलायंस सदस्य सहित शहर के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए। लोगों ने हाथों में जलती मोमबत्तियां लेकर भारत माता के जयकारे लगाए।
संदीप कुमार ने कहा कि निर्दोष नागरिकों पर यह हमला कायरता की पराकाष्ठा है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
कैंडल मार्च में जिला गवर्नर ऐली संदीप कुमार, चार्टर गवर्नर ऐली जीएस जज,पास्ट गवर्नर ऐली जे ऐस डांग,ऐली एम पी सिंह बिनाका ,डी सी एस राजेश साहनी,डी सी टी मनी कुमार, पीआरओ जगन नाथ सैनी ,राम लुभाया,पवन कुमार गर्ग, अशोक बजाज,होशियारी लाल,राकेश चावला , व अन्य सदस्य शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। देश की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की गई। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।