जालंधर : पंजाब सरकार लोगों को बेहतर सेवाए देने के लिए लगातार काम कर रही है। चाहे वह सेहत विभाग से सम्बंधित हो या फिर थाना स्तर में लोगों को मिलने वाले इंसाफ का। लेकिन सरकार के दावे को फेल करने में सिविल अस्पताल तथा थाना 4 की पुलिस आगे है। उक्त आरोप पूर्व मैबर सदस्य रोगी कल्याण समीति सिविल अस्पताल जालंधर तथा नेता ने लगाते हुए कहा कि सरकार ने थाना स्तर में सुनवाई न होने को लेकर पीजीडी पोर्टल अकाऊंट बनाया ताकि लोग जहां शिकायतें करे और 1 महीने के भीतर उनकी शिकायत का निपटारा हो सके। हालांकि काफी मामलों में ऐसा ही हुआ है, जहां लोग इस पोर्टल की तारीफे करते रहे। लेकिन बात करे थाना 4 की पुलिस की तो शायद वह इंसाफ पंसद नहीं है और पंजाब सरकार तथा सीनियर अधिकारियों के दावों को फेल करने में लगी है जानकारी देते हुए संजय सहगल ने बताया कि उनके ध्यान में सिविल अस्पताल का एक मामला सामने आया है। जिसमें वह सिविल अस्पताल में फैले भष्ट्राचार को सबके सामने लाने हेतु इसकी शिकायत पुलिस को दी, ताकि पुलिस सख्त कार्रवाई करे। उन्होंनें बताया कि दी शिकायत में उन्होंनें कहा है जालंधर का सिविल अस्पताल में झूठी एमएलआर तथा झूठी एम.एल.सी रिपोर्टे तैयार करने वाला गिरोह सक्रिय है। उन्होनें आरोप लगाया कि अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डा. एमपी सिंह द्वारा अपने विभाग मे जारी एमएलसी से सम्बंधित रिपोर्ट तैयार करने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहे है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।