जालंधर    विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए आज आईवी वर्ल्ड स्कूल  में बच्चों के लिए “इंटर हाउस कविता वाचन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता को दो वर्गों में बॉंटा गया।पहला वर्ग कक्षा चौथी से छठी और दूसरा वर्ग सातवीं से दसवीं तक रखा गया।स्कूल के चारों  सदनों के प्रतिभगियों  ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों को देशभक्ति से ओर्तप्रोत कविताओं का वाचन करना था।सभी कक्षाओं के बच्चों ने पूरे हाव भाव व्यक्त करते हुए अपनी कविताओं को प्रस्तुत किया।कविताओं का चुनाव बहुत ही बढ़िया था।बच्चों ने जब देशभक्ति कविताएँ सुनाईंं तो पूरा हॉल देशभक्ति के रंग में रंग गया। बच्चों का आत्मविश्वास देखते ही बनता था।यह उनके  अथक  परिश्रम  का  ही  फल  था। प्रतियोगी बहुत ही उत्साह से परिपूर्ण थे।सभी ने तालियॉं बजाकर उनको प्रोत्साहित किया।
इस प्रतियोगिता में पहले वर्ग के अंतर्गत प्रथम स्थान पर कक्षा छठी की चैत्री कुन्दरा  विनर हाउस की  रहीं, द्वितीय स्थान पर  विक्टर हाउस की नियति ,चैम्पियन हाउस की गिरिशा तृतीय स्थान पर रहीं। अचिवर हाउस के भविन अग्रवाल  को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। दूसरे वर्ग के अंतर्गत कक्षा सातवीं विक्टर हाउस के दिव्यांश शर्मा जी प्रथम स्थान पर रहे ,कक्षा दसवीं विनर हाउस की हरगुण बंगा द्वितीय स्थान पर रहीं कक्षा, नौवीं कक्षा की चैम्पियन हाउस का वरिन सभ्रवाल  तृतीय स्थान पर रहे।कक्षा नौवीं अचिवर हाउस की रोचना शर्मा  को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती एस चौहान ने सभी विजेता बच्चों को शुभकामनाएँ  दीं और सभी विद्यार्थियों को  ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल के प्रधान श्री के.के. वासल,चेयरमैन श्री संजीव कुमार वासल ,उप प्रधान श्रीमती ईना वासल,सी.ई.ओे. श्री राघव वासल और डायरेक्टर श्रीमती अदिती वासल ने सभी प्रतियोगियों को अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी । अपने संबोधन में सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया और कहा कि भविष्य में भी बच्चों के सर्वांंगीण विकास के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहेगा जिसके फलस्वरूप बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता रहे और उनकी प्रतिभा का विकास भी होता रहे l उन्होंने बच्चो के द्वारा किये प्रयास को सराहा और इसी तरह आगे बढने की प्ररेणा दी

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।