फगवाड़ा 5 सितंबर (शिव कौड़ा) श्री गीता भवन कोचिंग सेंटर कटहरा चौक फगवाड़ा में अध्यापक दिवस पूरे हर्षउल्लास से मनाया गया। चेयरपर्सन पंडित देवी राम शर्मा एवं सेंटर डायरेक्टर मदन मोहन खट्टर के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम में अध्यापिका राजरानी शर्मा रचना एवं वंशिका वेणुका पूजा को सम्मानित किया गया। छात्राओं ने सम्मानित अध्यापकों के तिलक लगाया उन्हें मौली बांध दी। उनकी पूजा अर्चना की और उन्हें स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ अपने सम्मानित अध्यापकों के जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महान व्यक्तित्व बताया कि वह उन्हें ज्ञान का भंडार देकर जीवन यापन के योग बना रही है। शिल्पी प्रिया पलक वंशिका जिया मनदीप रोशनी मनप्रीत इत्यादि उपस्थित हुई। छात्रा प्रिया ने मंच संचालन का कार्यभार भूवी ने पाया। सेंटर डायरेक्टर ने छात्राओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि वह अपने अध्यापकों का भरपूर सम्मान करें ताकि अध्यापक उन्हें ज्यादा से ज्यादा अच्छी शिक्षा व ज्ञान दे करके अच्छे व्यक्तित्व के गुण भर सके।