जालंधर: आज यहाँ स्थानीय होटल में नीमा जालंधर की मासिक संगोष्ठी का आयोजन डॉक्टर एस पी डालिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें शहर के प्रमुख यूरोलोजिस्ट डा अमित वर्मा तथा लैपरोस्कोपिक सर्जन डॉ अंकुर शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए प्रथम सर्व भगवान धनवंतरी पूजन के बाद सेक्रेटरी डॉक्टर धवन ने आए हुए नीमा सदस्यों का स्वागत किया इसके बाद नीमा ने सदस्यों की अकाल मृत्यु तथा पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्याएं के विरोध में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई इसके बाद डॉक्टर अमित ने प्रमुख मूत्राशय संबंधी विकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि आजकल के अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों के कारण जिसमें लेजर भी शामिल हो चुकी है सर्जरी के लिये बिना चीरे या न के बराबर चीरा दिया जाताहै ख़ास कर प्रोस्टेट सर्जरी में बिना किसी चीरे के पूरे के पूरे ट्यूमर को बाहर निकालने में बहुत ही कारगर साबित हो रही है इसके बाद डॉक्टर अंकुर शर्मा ने जांघों के बीच पाये जाने वाले हर्निया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आजकल के रहन सहन तथा ग़लत खानपान के कारण ये बीमारी बढ़ती जा रही है फिर इसके उपचार में लापरवाही बरतने पर भयंकर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं इसके उपचार में दवाओं तथा आधुनिक चिकित्सा पद्धति तथा सर्जरी के बारे में जानकारी दी दोनों विशेषज्ञों ने नीमा  सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर अच्छी तरह से दिया इसके बाद नीमा पंजाब के जन.सैक्टरी डा अनिल नागरथ ने आने वाले समय में रजिस्ट्रेशन की रीन्यूवल के लिये अति आवश्यक क्रेडिट स्कोर के बारे में जानकारी दीतदोपरांत आए हुए मुख्य वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अंत में डॉक्टर एस पी डालिया ने नये तथा आए हुए नीमा के सभी सदस्यों का तथा कपूरथला ब्रांच के अधिकारियों और सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद कियामंच का संचालन डॉक्टर राजीव धवन ने बड़ी बख़ूबी से किया इस सभा में

डॉ के एस राना
डॉ परविंदर बजाज
डॉ सतीश शर्मा
डॉ भरत बावा
डॉ सुरिंदर कल्याण
डॉ विपुल कक्कड़

डॉ भजन खेपडा
डॉ गुरपाल चौहान
डॉ रतन शर्मा
डॉ परवीन गुगलानी
डॉ अमनप्रीत सिंह
डॉ एच एस पाल
डॉ कर्णवीर
डॉ सुनीता नागरथ
डॉ सुगंधा भाटिया
डॉ अनु रामपाल

डॉ आरती भारद्वाज
डॉ रचना हांडा
डॉ चाँदना
डॉ विनीता गोस्वामी
तथा अन्य सदस्य उपस्थित र

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।