जालंधर: आज 8 जनवरी 2025 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और बुधवार है. अगर आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी आ रही है, संतान की बौद्धिक क्षमता कम है तो बुधवार का व्रत रखें और पूजा में दुर्वा जरूर अर्पित करें. इसके साथ ही रोजाना गणपति के मंत्रों का जाप भी करें. मान्यता है इससे वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानी खत्म होती है और बच्चे की बुद्ध तीव्र होती है.अगर कुछ दिनों से आपको नौकरी से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो बुधवार के दिन घी, पिसी हुई शक्कर और सफेद तिल मिलाकर लड्डू बनाएं और भगवान गणेश को भोग लगाएं. कहते हैं इससे राहु दोष खत्म होता है.
आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त , राहुकाल , शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांगतिथि नवमी (7 जनवरी 2025, शाम 4.36 – 8 जनवरी 2025, दोपहर 2.25)
पक्ष शुक्ल
वार बुधवार
नक्षत्र अश्विनी
योग सिद्ध, रवि योग
राहुकाल दोपहर 12.28 – दोपहर 1.46
सूर्योदय सुबह 7.15 – शाम 05.41
चंद्रोदय
दोपहर 12.41 – दोपहर 2.30, 9 जनवरी 2025
दिशा शूल
उत्तर
चंद्र राशि
मेष
सूर्य राशि धनुयमगण्ड – सुबह 8.33 – सुबह 9.52
विडाल योग – सुबह 7.15 – शाम 4.49
गुलिक काल