
फगवाड़ा 28 जनवरी (शिव कौड़ा) स्थानीय सरकारी स्कूल होशियारपुर रोड में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें आप्रवासी भारतीय देवी शारदा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुई। उन्होंने स्कूली बच्चों को किताबें कॉपियां एवं स्टेशनरी का सामान वितरित किया बच्चों को संबोधन में उन्होंने कहा कि वह मेहनत करके पढ़ाई करें और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें और अच्छे अंक लाते हुए उच्च पदों को प्राप्त करें जिससे शहर प्रांत देश माता-पिता एवं अध्यापकों का नाम रोशन करें और माता-पिता की अच्छे ढंग से सेवा करें स्कूल के अध्यापक कमल कुमार सहित सभी अध्यापकों के अलावा अजय छाबड़ा ममता छाबड़ा हेमंत आनंद संजीव जलोटा एवं वीणुका शर्मा इत्यादि उपस्थित थे। स्कूल की मुख्य अध्यापिका ने आप्रवासी भारतीय देवी शारदा से आग्रह किया कि वे जब भी भारत भ्रमण पर आए तो स्कूल में आए और इसी प्रकार छात्र-छात्राओं की मदद करते रहे और मुख्य अतिथि देवी शारदा ने इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि वह इसी प्रकार भविष्य में भी छात्र-छात्राओं की मदद करते रहेंगे।