फगवाड़ा 15 दिसंबर (शिव कौड़ा) नव्या हैल्पिंग हैंड की ओर से वरिष्ठ भाजपा नेता आशु सांपला की दिवंगत सपुत्री बेबी नव्या के बारहवें जन्मदिन पर स्थानीय आशीष कोंटीनेंटल (गुप्ता पैलेस) जी.टी. रोड फगवाड़ा में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में फगवाड़ा ही नहीं बल्कि आस-पास के क्षेत्र से भी सैंकड़ों रक्तदानियों ने पहुंच कर अपना रक्तदान किया। कैंप का उद्घाटन संत गुरचरण सिंह निर्मल कुटिया (छंब वाली) पंडवा दवारा किया गया। उन्होंने रक्तदानियों को आशीर्वाद देेते हुए नव्या हैल्पिंग हैंड के इस पुण्य कार्य की प्रशंसा की। उनके अलावा रक्तदानियों को सर्टीफिकेट प्रदान करने के लिये पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के पूर्व चेयरमैन विजय सांपला भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि उनके भतीजे आशु सांपला की बेटी नव्या का वर्ष 2016 में मात्र ढाई वर्ष की अल्प आयु में निधन हो जाना सारे परिवार के लिये बहुत गहरा सदमा था। नव्या को उपचार के दौरान करीब दो महीने तक रोजाना कई युनिट रक्त चढ़ाया जाता रहा, लेकिन उसे बचाया न जा सका। उसकी समृति में आशु सांपला और उनके साथियों द्वारा रक्तदान का किया जा रहा यह प्रयास बहुत ही बड़ा परोपकार है क्योंकि पता नहीं कितनीऔर मासूम जिंदगियां अस्पतालों में रक्त के लिये तरस रही होंगी। इस दौरान आशु सांपला और इस कैंप की सफलता में विशेष भूमिका निभाने वाले पार्षद अनुराग मनखंड ने बताया कि कैंप के दौरान सुबह 9 से सांयकाल 5 बजे तक कुल 912 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने कहा जिस तरह से इस कैंप में रक्तदाताओं का सैलाब उमड़ा है, वह उत्साहित करने वाला है। उन्होंने भरोसा दिया कि अगले वर्ष इससे भी बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा। सांपला और मनखंड ने कैंप को सफल बनाने में सहयोग के लिये सभी रक्तदानियों और आशीर्वाद देने के लिये पधारे क्षेत्र के गणमान्यों का हृदय से आभार भी प्रकट किया।