इनोसैंट हार्ट्स में विवेशियस वाइब्रैंस में नन्हे-मुन्नों के डांस ने लगाए चार-चांद

 

जालन्धर: इनोसैंट हाट्र्स के इनोकिड्स ग्रीन मॉडल टाऊन ब्रांच के नन्हे-मुन्नोंं ने ‘विवेशियस वाइब्रैंस’ कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरप्रीत कौर (डिप्टी डी.ई.ओ. जालन्धर) ने ज्योति प्रज्जवलन के साथ किया। सर्वप्रथम के.जी.-१ के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की तथा वातावरण को भक्तिमय बना दिया। तत्पश्चात् के.जी.-२ के विद्यार्थियों ने सूफी डांस ‘ओ लाल मेरी’ प्रस्तुत किया। के.जी.-२ बी के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘बूम रो, बूम रो’ ऊर्जा से भरपूर था। बच्चों द्वारा प्रस्तुत एक्शन सांग ‘मेरा नाम चिन-चिन चू’ ने अभिभावकों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।