ए.पी.जे कॉलेज आफ फाइन आर्ट्स के एनएसएस यूनिट द्वारा लगाये गए सात दिवसीय कैंप के दूसरे दिन जहां एक तरफ प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों को बैस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट बनाने के नए नए तरीकों से अवगत कराया गया वहां दूसरी तरफ कॉलेज के विद्यार्थियों ने उन्हें स्मोकलेस कुकिंग करने के तरीकों की भी जानकारी दी। एन.एस.एस यूनीट के 50 विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, पानी बचाओ, नशा विरोधी तथा लड़कियों को शिक्षित करने के समाजिक मुद्दो को आधार बनाकर सलारपुर गांव में के सामाजिक मुद्दों को आधार बनाकर सलारपुर गांव में सुशिक्षित करने के उद्देश्य से नारे लगाये हुए रैली निकली गयी। डिजाइन विभाग के प्राध्यपक शुभम जैन ने प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों को बैस्ट आउट आफ बैस्ट बनाने की जानकारी देते हुए tissue फ्लावर्स , फोम & स्पून क्लॉक, प्लास्टिक कप्स एवं स्नो मैन बनाने की जानकारी दी। जिसे सीख कर विद्यार्थी बहुत उत्साहित हुए। बी.काम प्रथम वर्ष की छात्रा करीना ने स्कूल के विद्यार्थियों को स्मोकलेस कुकिंग  सिखाते हुए कोल्ड सैंडविंच तथा बिस्किट बाउलस बनाने सिखाये। शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए स्कूल के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की गेम्स भी खिलाई गई। प्राचार्य डॉ सुचारिता शर्मा ने कैंप से संबंधित अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कैंपस की प्रतिभागिता से विद्यार्थी सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूक भी होते है तथा संवेदनशील भी गांव में जाकर वे लोगो की समस्याओं से परिचित भी होते है तथा अपको दूर करवे के प्रयास में संलग्न भी होते है उन्होंने एनएसएस विंग की डीन डॉ अपरा एवं अन्य प्रध्यापकवृंद डॉ मोनिका बाहरी, मैडम जसप्रीत, मैडम कोमल, मैडम मीनू अथवा श्री हरमनदीप सिंह के प्रयासों की सराहना की जो निरन्तर विद्यार्थियो को प्रेरणा एवं प्रोत्साहन देते रहते है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।