करतारपुर: करतारपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ते गांव बुलंदपुर में सुबह-सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने इलाके में एक सांभर को छलांगें लगाते देखा। देखते ही देखते सांभर एक घर में घुस गया। सांभर अंदर घुसा तो घर में रहने वाले बाहर आ गए तथा शोर मचाया।इस बारे में लोगों ने जंगलात विभाग को सूचना दी। मौके पर टीम पहुंची तथा रैस्क्यू आप्रेशन शुरू किया। सांभर एक कमरे में घुसा था जिस कारण जंगलात विभाग के कर्मियों ने दरवाजे पर जाल लगा दिया तथा जैसे ही सांभर बाहर की तरफ भागने लगा तो वह जाल में फंस गया