अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें से 22 लोगों की मौत बताई जा रही है. वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि किनाथ से रामनगर जा रही यात्री बस खाई में गिर गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है और अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. बता दें कि यह हादसा अल्मोड़ा के मारचूला के पास हुआ है. कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. वहीं 10 लोगों का इलाज देवाल अस्पताल में चल रहा है. लोगों को खाई से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।