
जालंधर, 10 जनवरी : उप राष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन के जालंधर आगमन पर पंजाब सरकार की ओर से केबिनेट मंत्री श्री मोहिंदर भगत ने आदमपुर एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी और भावभीना स्वागत किया। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
आदमपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उप राष्ट्रपति का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने उन्हें पंजाब की धरती पर पधारने के लिए हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि उनका आगमन राज्य के लिए गौरव की बात है। उन्होंने उप राष्ट्रपति को पंजाब की संस्कृति, भाईचारे और अतिथि सत्कार की परंपरा से अवगत कराया।