
दिल्ली: सोने की तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को एक बार सोना-चांदी रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए। 30 सितंबर को सोने की कीमत करीब 1,175 रुपए उछलकर 1,17,516 रुपए के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई। अमेरिका में गवर्नमेंट शटडाउन और इंटरेस्ट रेट में आगे और कमी की संभावना से सोने में उछाल आया है और यह 14 साल में सबसे बेहतर मासिक प्रदर्शन की तरफ बढ़ रहा है। वहीं चांदी की कीमत भी 1,44,041 रुपए प्रति किग्रा के आसपास है।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत 39वीं बार रिकॉर्ड हाई पर पहुंची है और इसका फ्यूचर 3900 डॉलर प्रति ओंस से सिर्फ एक फीसदी दूर रह गया है। माना जा रहा है कि अगर सोने की कीमत इसी तेजी से बढ़ती रही तो अगले कुछ दिन में यह 4,000 डॉलर प्रति ओंस के भाव पर पहुंच सकता है। सोने की डिमांड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चीन की सबसे बड़ा माइनिंग कंपनी की इंटरनेशनल यूनिट जिनजिन गोल्ड का शेयर लिस्ट होते ही 60 फीसदी चढ़ गया।