हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में ह्यूमैनिटीज व स्किल डिपार्टमेंट की यूजी तथा पीजी सेमेस्टर-1 की छात्राओं के लिए शुभ आरभ-2025 फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ज्योति प्रज्जवलित कर डीएवी गान से की गई। इस अवसर पर मुयातिथि स्वरूप उपस्थित प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को ग्रीन प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया गया। डॉ. आशमीन कौर द्वारा स्वागती शब्द कहे गए। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने अपने संबोधन में छात्राओं को कहा कि आपने जिस क्षेत्र का चुनाव किया है उसमें उत्कृष्टता हासिल करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आप उत्तरी भारत की सर्वोच्च संस्था का हिस्सा हैं। यह संस्था आपको पाठ्यक्रम के अतिरिक्त वैल्यू एडिड कोर्स करने का सुअवसर भी प्रदान करती है। उन्होंने छात्राओं को अपनी योग्यता को पहचानने और स्वयं को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने आयोजक टीम को कार्यक्रम हेतु बधाई दी। वातावरण को आनंदवर्धक बनाने के लिए छात्राओं द्वारा माडलिंग, नृत्य, गीत प्रस्तुत किए गए। डॉ. संगीता अरोड़ा, श्रीमती मीनू कोहली व डॉ. सलोनी शर्मा ने जजों की भूमिका निभाई। माडलिंग के अन्तर्गत छात्राओं को विभिन्न उपाधियों से समानित किया गया। यूजी की महक को मिस फ्रैशर, जसप्रीत कौर को फर्स्ट रनर अप, वंशिता को सेकेंड रनरअप, सुकृति मिगलानी को वुमेन ऑफ लेटर्स तथा रिया बडोला को मिस क्रिएटिव चुना गया। पीजी की रीतिका को मिस फ्रैशर, कृतिका गोस्वामी को फर्स्ट रनरअप, गुरप्रीत को सेकेंड रनरअप तथा रीतिका भगत को मिस एथनिक चुना गया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन डॉ. आशमीन कौर, श्रीमती रितु बजाज व श्रीमती नवनीता व डीन स्टूडेंट कौंसिल डॉ. उर्वशी की देखरेख में सपन्न हुआ। मंच संचालन श्रीमती लवलीन कौर, श्रीमती प्रोतिमा मंडेर व श्रीमती ज्योति सहगल के मार्गदर्शन में विद्यार्थी परिषद की छात्राओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर ह्यूमैनिटीज व स्किल डिपार्टमेंट के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।