
हंसराज महिला महाविद्यालय की खिलाडिय़ों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेस-2025 में जीएनडीयू की फुटबाल टीम में भाग लिया तथा टीम ने सिल्वर मैडल जीता। इन छात्राओं में पल्लवी रावत, नीतिका, कृपा भंडारी व दिव्या शामिल हैं। इन खिलाडिय़ों ने उल्लेखनीय कौशल, टीम वर्क व खेल भावना का प्रदर्शन किया, अपने खेल के प्रति अपनी प्रतिभा और समर्पण को दिखाया। प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती एकता खोसला ने खिलाडिय़ों, उनके कोच व स्पोटर््स विभाग के फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत व परिश्रम का फल मिला है, उनके प्रयासों ने हमारे संस्थान को गौरवान्वित किया है। उन्होंने खिलाडिय़ों के भविष्य के प्रयासों में निरंतर सफलता की सराहना की। इस अवसर पर स्पोटर््स फैकल्टी सदस्य श्रीमती रमनदीप कौर व सुश्री प्रगति भी उपस्थित थे।