
जालंधर :प्राचार्य डॉ. अजय सरीन के प्रभावशाली नेतृत्व में, हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर ने एमओई के इनोवेशन सैल द्वारा संचालित प्रेरणादायक लीडरशिप पॉडकास्ट श्रृंखला ‘राष्ट्र प्रथमÓ में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह श्रृंखला एआईसीटीई के उपाध्यक्ष एवं नवाचार प्रकोष्ठ के प्रमुख डॉ. अभय द्वारा संचालित है। इस सत्र में मुय अतिथि निवृति राय, जो वर्तमान में इनवेस्ट इंडिया की प्रबंध निदेशक एवं मुय कार्यकारी अधिकारी हैं और पूर्व में इंटेल की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। भारत के तकनीकी और स्टार्टअप परिदृश्य को आकार देने में अग्रणी भूमिका निभाने वाली निवृति राय ने नेतृत्व, नवाचार तथा पारदर्शी एवं नैतिक शासन व्यवस्था के महत्व पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। इंटेल में लगभग तीन दशकों तक अपनी सेवाएं देते हुए उन्होंने ऑटोनोमस सिस्टस, सेमीकंडक्टर निर्माण, और भारतीय तकनीकी विकास को दिशा देने का कार्य किया। एच.एम.वी. की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने इस सत्र में बढ़-चढ़कर भाग लिया। आईआईसी इंचार्ज डॉ. अंजना भाटिया एवं इनोवेशन एंबेसडर्स सुश्री हरप्रीत और डॉ. सिमी ने विद्यार्थियों को सत्र में सक्रिय रूप से जुड़ने और भारत की अग्रणी परिवर्तनकर्ता से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। यह कार्यक्रम एचएमवी की छात्राओं में नवाचार की संस्कृति को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जो आत्मनिर्भर भारत एवं तकनीकी स्वावलंबन जैसे राष्ट्रीय लक्ष्यों के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है ।