एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में
विद्यार्थी परिषद के सौजन्य से इंस्टालेशन समारोह का
आयोजन  मीनाक्षी स्याल, स्कूल कोआर्डिनेटर एवं
उर्वशी मिश्रा के निर्देशन अधीन आयोजित किया
गया जिसमें मुख्यातिथि स्वरूप प्राचार्या प्रो. डॉ.
अजय सरीन का स्वागत परंपरा का प्रतीक प्लांटर भेंट
कर किया गया। समारोह का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलन व
डीएवी गान से किया गया। उर्वशी मिश्रा ने
प्राचार्या डॉ. अजय सरीन के अथक प्रयासों की प्रशंसा
करते हुए कहा कि उनके श्रेष्ठ एवं उचित निर्देशों
अधीन विद्यार्थी परिषद दिन-प्रतिदिन उन्नति के शिखरों को छू
रहा है। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने  मीनाक्षी
स्याल वउर्वशी मिश्रा को बधाई दी एवं छात्राओं
को अपना शुभाषीष देते हुए कहा कि आप ही भविष्य के
निर्माता एवं कर्त्ता हैं तो इसके लिए आप सभी आर्य बनो ताकि
आप एक अच्छे इंसान बन सको। स्वयं का आत्मनिरीक्षण करो
एवं हर परिस्थिति में खुद को उचित साबित करते हुए
सकारात्मक सोच को अपनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित
किया। उन्होंने प्रमाण चिन्ह से अलंकृत छात्राओं को
अपने कर्त्तव्य निर्वहन को पूरी निष्ठा से निभाने के लिए
प्रेरित करते हुए परमपिता परमात्मा से छात्राओं को
जिम्मेदारियां उठाने की सक्षमता प्रदान करने की
प्रार्थना की। श्रीमती मीनाक्षी स्याल ने अलंकृत छात्राओं
को बधाई एवं आर्शीवाद देते हुए कहा कि हमारी संस्था
का लक्ष्य आपका प्रशासनिक विकास करने के साथ-साथ समग्र
व्यक्तित्व का भी विकास करना है जिससे आप अपने देश,
संस्था, माता-पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन कर सकें। इस
अवसर पर एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की पलक, +2 आर्टस को
संस्था की हैडगर्ल से अलंकृत किया। कृतज्ञा गाबा, +2
आर्टस, तनिषा घई, +2 कामर्स, कोमल मेहरा, +2 मेडिकल
को ज्वाइंट हैडगर्ल और गिरिशा मंगला, +1 मेडिकल,

सहजप्रीत कौर, +1 आर्टस, मुस्कान, +1 कामर्स को असिस्टैंट
हैडगर्ल के अलंकरण से अलंकृत किया गया। इस मौके पर
9 सी.आर. व 4 टास्क फोर्स भी नियुक्त कर प्रमाण पत्र भेंट
किए एवं बैज लगाकर सम्मानित किया गया। अलंकृत छात्राओं
द्वारा संस्था की परंपराओं, संस्कृति एवं गरिमानुसार
पूरी निष्ठा, लगन, मानव कल्याण एवं देश हित के प्रति
कर्त्तव्य निर्वाह की शपथ ग्रहण की गई। हैडगर्ल पलक ने
धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित करते हुए कहा कि हम पूरी
निष्ठा से अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए आपकी
महत्वकाक्षांओं पर खरे उतरेेंगे। समागम का समापन
राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर  प्रदीप, को डीन
आफ स्टूडेंट कौंसिल व अन्य अध्यापक मौजूद रहे। मंच
संचालन स्टूडेंट कौंसिल की छात्राओं ने किया।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।