एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के एमए फाइन आर्ट्स द्वितीय समैस्टर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव के यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहले 10 स्थानों में से 8 स्थानों पर अपना वर्चस्व स्थापित करके कॉलेज एवं अपने अभिभावकों को गौरवान्वित किया। नंदिनी ने 367/400 में से अंक प्राप्त करके प्रथम,सिमरन ने 358अंक प्राप्त करके द्वितीय, जसप्रीत ने 356 अंक प्राप्त करके तृतीय,विभूति ने 342 अंक प्राप्त करके चतुर्थ,धृति ने 334 अंक प्राप्त करके पांचवा, नेहा ने 327 अंक प्राप्त करके छठा, रंजना ने 321 अंक प्राप्त करके सातवां एवं हरमन ने 314 अंक प्राप्त करके आठवां स्थान प्राप्त किया।प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी तरह से निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वह इसी तरह अपने कॉलेज का नाम रोशन करते रहे तथा अपने जीवन के सपनों को साकार करते हुए निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहें। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने पीजी डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्ट्स की अध्यक्ष डॉ रिंपी अग्रवाल, डॉ जीवन कुमारी एवं मैडम अमनदीप के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करते रहे।31.8.23

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।