
एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी तो प्रत्येक क्षेत्र में बुलंदियों को चूमते हुए कॉलेज का
नाम रोशन कर ही रहे हैं इसके साथ ही यहां के प्राध्यापक भी अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नए मील-
पत्थर स्थापित कर रहे हैं। एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ म्यूजिक इंस्ट्रूमैंटल
विभाग के प्राध्यापक डॉ सुमित सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पराग्वे गणराज्य के
राष्ट्रपति महामहिम श्री सैंटियिगो पेन्या के लिए दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में आयोजित संगीत कार्यक्रम में
सितार-वादन की शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने वहां राग वृंदावनी सारंग,राग देस, राग चारुकेशी, राग
भीमपलासी, राज मिश्र पीलू, राग मधुवंती, राग भैरवी के अतिरिक्त पजारो चोगुय पराग्वे,पजारो कैंम्पाना
पराग्वे के गीत की प्रस्तुति के साथ-साथ एकला चलो रे और मिले सुर मेरा तुम्हारा गीत की सितार पर
भावपूर्ण प्रस्तुति देते हुए सबको भाव विभोर कर दिया। उन्होंने इस अवसर पर बेंगलुरु के प्रसिद्ध बांसुरी
वादक श्री शड्ज गोडखिडी़ के साथ युगलबंदी में प्रस्तुति देते हुए सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस प्रस्तुति में
तबले पर उनका साथ श्री रजनीश मिश्र ने दिया।डॉ नीरजा ढींगरा ने डॉ सुमित सिंह की इस शानदार
उपलब्धि पर उनको बधाई देते हुए कहा कि वह इसी तरह अपने सितार वादन में न केवल राष्ट्रीय बल्कि
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बुलंदियों को चूमने का प्रयास करते रहे और कॉलेज को गौरवान्वित करते रहे। डॉ
ढींगरा ने कहा कि जिस तरह डॉ सुमित सिंह भारतीय शास्त्रीय संगीत की गरिमा को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर
स्थापित कर रहे हैं वह श्लाघा योग्य है।