एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स के MAC FORUM द्वारा सत्र 2020-21 2021 22 के लिए फ्रेशर्स पार्टी Exuberanza 2021 का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा उपस्थित हुई उन्होंने नवागत विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि फ्रेशर्स पार्टी के माध्यम से आप अपने अध्यापकों को भी नजदीकी से जान लेते हो और आपकी आपस में एक दूसरे के साथ घनिष्ठ जान पहचान भी बन जाती है उन्होंने नए आए विद्यार्थियों को आशीष देते हुए कहा कि अपने जिन सपनों को संजोकर कॉलेज में दाखिला लिया है वह आपकी मेहनत और अध्यापकों की दिशा निर्देश से निश्चित रूप से पूरे होंगे फैशन पार्टी में विद्यार्थियों ने जहां एक तरफ ग्रुप डांस की प्रस्तुति की वहां दूसरी तरफ मॉडलिंग करते हुए टीचर्स द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी आत्मविश्वास से उत्तर दिया मॉडलिंग राउंड में मिस्टर प्रेशर 2020 मिस्टर राघव को मिस फ्रेशर खुशी बंसल को मिस्टर फैशन 2021 उत्कर्ष को और मिस फ्रेशर 2021 समृद्धि को चुना गया  आशीष को मिस्टर हैंडसम शब्द अरोड़ा को elegant सेजल कतयाल को तथा मिस चार्मिंग जासमीन गिल को चुना गया कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्होंने मोनिका मोगला डॉक्टर मनीषा शर्मा डॉ आरती वर्मा तथा मैडम गरिमा अरोरा के प्रयासों की सराहना की

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।