
एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में सुश्री सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक नेतृत्व के साथ विद्यालय के कक्षा 8वीं के प्रतिभाशाली छात्र युवराज मोदी ने 48वीं जूनियर पंजाब स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4×100 मीटर इंडिविजुअल मेडले स्पर्धा में रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीतकर विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
यह प्रतियोगिता 18 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक लुधियाना में आयोजित की गई थी, जिसमें पंजाब भर से कई प्रतिभाशाली तैराकों ने भाग लिया।
स्कूल के वाइसप्रिंसिपल श्रीमती आरती शोरी भट् ने कहा कि युवराज की इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया कि कठिन परिश्रम और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है इसके साथ ही उन्होंने युवराज के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।