फगवाड़ा, 24 फरवरी (शिव कौड़ा) फगवाड़ा में एस.डी.एम. जशनजीत सिंह ने आज तहसील का दौरा कर कामकाज का जायजा लिया उन्होंने तहसील में काम करवाने आए लोगों से बातचीत भी की और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए उन्होंने रजिस्ट्री व अन्य सेवाओं का लाभ लेने आए लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लोगों को राजस्व व अन्य विभागों से संबंधित सेवाएं निर्बाध रूप से उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है उन्होंने तहसील में रिकॉर्ड के संभाल, लोगों के बैठने की व्यवस्था पेयजल सुविधाओं आदि का भी जायज़ा लिया इसके अलावा उन्होंने वसीका नवीसों के चैंबकों का भी दौरा कर लोगों से बातचीत की

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।