
ऐसोशिऐशन आफ अलायंस क्लब ने जिला गवर्नर संदीपकुमार की अगुवाई में श्रीहरगोबिंदपुर जिला गुरदास पुर के गांवो में बाढ़ पीड़ितों को दूसरी बार पहुंचाई बड़ी राहत, तकरीबन150 पीड़ितों को बांटे गए राहत खाद्य सामग्री के पैकेट,टार्च,कैंडल और दबाईंया,आडोमास,त्रिपालें,पानी वितरित किए गए।यह वितरण कार्यक्रम बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए एक बड़ी राहत साबित हुआ,क्योंकि उनके पास बाढ़ के कारण घर और संपत्ति का काफी नुकसान हो चुका है।इन ग्रामीणों के लिए यह राहत सामग्री जीवन रक्षक सिद्ध हो रही है।इस अवसर पर वी डी जी1एन के महेंद्रू,वी डी जी2 पदम लाल,चार्टर गवर्नर जीएस जज,डिस्ट्रिक्ट पीआरओ हरपाल सिंह, रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल,पवन कुमार गर्ग,अशोक बजाज,लोकेश बजाज,गुलजारी लाल गुप्ता,राम लुभाया,प्रदीप शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।