
एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब जिला126-ऐन की ओर से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप कुमार की अध्यक्षता में तृतीय कैबिनेट मीटिंग की गई और साथ ही जिला126-ऐन की चार्टर नाईट व लोहड़ी मनाई।जिसमें चार्टर गवर्नर जीएस जज,वीडीजी-1एन के महेंद्रू ,वीडीजी-2 पदम लाल मौजूद रहे।डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव ने थर्ड डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट मीटिंग की रूपरेखा संबंधी बताया।जिला गवर्नर संदीप कुमार ने कहा कि हमारे डिस्ट्रिक्ट में इस वर्ष शानदार कार्य किया है।डिस्ट्रिक्ट की सभी क्लब बेहतरीन प्रोजेक्ट कर रही हैं।हमने आज ही अलायंस क्लब आदमपुर दोआबा की नई क्लब का गठन किया,जिस के संस्थापक अक्षयदीप शर्मा,चार्टर प्रधान हनी भट्टी,मुख्य सरपरस्त रविकांत शर्मा जर्मन एंव चांद सैनी मेंटर नियुक्त किए गए।डिस्ट्रिक्ट कन्वेंशन 1मार्च को आयोजित की जाएगी।जिला126-ऐन की चार्टर नाईट मनाई गई,चार्टर गवर्नर जीएस जज,अनिल कुमार,एम पी सिंह बिनाका,वी डी जी 2 आपने संबोधन में सभी को जिला126-ऐन के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।सभी गवर्नरस व फाउंडर मेंबर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सन्मानित किया गया।वी डी जी1एन के महेंद्रू ने सभी का धन्यवाद किया।डी सी टी अशोक बजाज ने मंच संचालन किया।फंक्शन बड़ी धूम-धामसे संपन्न हुआ।इस मौके पर पी आई डी व गवर्नरस अनिल कुमार,ईंटरनेशनल अडवाईजर एम पी सिंह बिनाका,वी एम सी सी पवनजीत सिंह वालिया,प्रथम डिस्ट्रिक्ट लेडी तमन्ना चुटानी,शमा महेंद्रू,मीना रानी,कुलविंदर कौर जज,हरदर्श कौर,कुलविंदर कौर जज,अशोक बजाज,पीआरओ हरपाल सिंह,मंदीप सिंह सोहल,जगन नाथ सैनी,आर सी देव राज हंस,कुलविंदर फुल्ल,डाक्टर सुभाष चंद्र, राम लुभाया,होशियारी लाल,जी डी कुन्द्रा,पवन कुमार गर्ग,
ऐ के बहल,ऐडवोकेट हितेन,राकेश चावला,राजीव अग्रवाल,पंकज कोहली,राजीव सूद,एम एस मक्कड़,जी एस सरंगल,अरविंद बैंस व सभी सदस्य परिवार सहित उपस्थित हुए।