फगवाड़ा 13 अप्रैल (शिव कौड़ा) शिव सेना बाल ठाकरे फगवाड़ा यूनिट का एक प्रतिनिधिमण्डल आज सिटी प्रधान रमन शर्मा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार निरजीत सिंह से मिला। प्रतिनिधिमण्डल में शिव सेना के प्रदेश उपप्रधान राजिन्द्र बिल्ला, प्रदेश महासचिव गुरदीप सैनी और युवा सेना के प्रदेश उप प्रधान रुपेश धीर विशेष तौर पर शामिल रहे। इस दौरान एस.डी.एम. फगवाड़ा के नाम एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया। जिसमें 15 अप्रैल को फगवाड़ा के पिरामिड कालेज आफ बिजनेस एंड टैकनॉलॉजी में होने वाली इंटरनेशनल सिख यूथ कान्फ्रेंस में ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी के शामिल होने को लेकर एतराज प्रकट कर उन्हें इस सम्मेलन में शामिल होने से रोकने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के पश्चात शिव सेना नेताओं राजिन्द्र बिल्ला और गुरदीप सैनी ने बताया कि तनमनजीत सिंह ढेसी जो कि ब्रिटिश नागरिक और इंग्लैंड की लेबर पार्टी से मैंबर पार्लियामेंट हैं। वे सिक्ख कौंसिल यू.के, सिक्ख फेडरेशन यू.के और ब्रिटिश सिख कौंसिल जैसे खालिस्तानी संगठनों से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह संस्थाएं पाकिस्तान समर्थक और आई.एस.आई समर्थित कट्टड़पंथियों के कंट्रोल में हैं। खालिस्तान समर्थक होने के साथ ढेसी द्वारा विदेशों में कश्मीर पर भारत की गलत तस्वीर भी पेश की जाती रही है। शिव सेना नेताओं ने कहा कि तनमनजीत सिंह ढेसी एक ब्रिटिश नागरिक और सांसद होने के नाते भारत में किसी भी किस्म की राजनीतिक गतिविधि में शामिल नहीं हो सकते। यदि वे ऐसा करते हैं तो यह स्पष्ट तौर पर वीजा नियमों का उल्लंघन होगा। इसलिए आज एस.डी.एम. के नाम दिए ज्ञापन पत्र में खालिस्तान समर्थक और वीजा नियमों के उल्लंघन को ध्यान में रखते हुए फगवाड़ा में किसी भी तरह की अलगाववादी विचारधारा के प्रचार की अनुमति न देने की माँग की गई है। उन्होंने बताया कि फगवाड़ा प्रशासन से यह माँग भी की गई है कि उक्त समागम के प्रबंधकों को हिदायत दी जाये कि समागम के दौरान मंच से कोई ऐसी बात न हो जो भारत की एकता और अखंडता के विरुद्ध जाती हो या हिन्दू सिख भाईचारे पर आघात करती हो।