जालंधर : ए.पी.जे स्कूल महावीर मार्ग में डॉ सत्या पॉल का 100वा जन्मदिन स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया। सेठ सत्या पॉल महान शिक्षा वादी सवतंत्रता सैलानी उद्योगपति तथा दार्शनिक व्यक्ति थे इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और उनके दृष्टिकोण को दर्शाता हुआ नाटक ‘आसमान की और’, कराटे तथा योग आसान प्रस्तुत किये गए इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल ग्रीश कुमार ने डॉ सत्या पॉल की सुपुत्री शुष्मा पॉल प्रेसिडेंट ए.पी.जे एजुकेशन सोसाइटी का सन्देश पढ़कर सुनाया उन्हों ने बताया सेठ एक महान कर्मयोगी थे ,हमे उनके जीवन से प्रेरणा ग्रहण करके जीवन को सफल बनाना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय के इंटरनेशनल अवार्ड फॉर यंग पीपल के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और विद्यालय के खेल विभाग के विद्यार्थियों को भी प्रुस्कार दिए गए। सेठ सत्या पॉल जी के जीवन से प्रेरित विद्यार्थियों को माननीय मूल्यों के लिए डॉ सत्या पॉल अवार्ड दिए गए। आठवीं कक्षा के हुनर पसरीचा, दसवीं कक्षा की अर्शिया गर्ग और बारहवीं कक्षा की आर्विका सूद को यह अवार्ड दिए गए कार्यकर्म का अंत राष्ट्रगान से हुआ लोगो को पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित करते हुए ए.पी.जे स्कूल महावीर मार्ग से ए.पी.जे स्कूल टांडा रोड तक एक विद्यार्थियों द्वारा साइकिल रैली निकली गयी और कल को रक्त दान शिवर का आयोजन किया जाएगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।