
दिल्ली: थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के नोएडा भंगेल एलिवेटेड रोड पर मंगलवार तड़के एक कंटेनर ने एक कार को टक्कर मार दी जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में कार सवार एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है।उन्होंने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने फलक अहमद को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि ये सभी यहां के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ायी कर रहे थे।