गुरदासपुर: कलानौर-गुरदासपुर मार्ग पर स्थित अड्डा गोसल पेट्रोल पंप के मालिक से एक लाख 23 हजार रुपये लूट लिए गए। इस संबंधी उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है।कम्युनिटी सेहत केंद्र कलानौर में भर्ती घायल कुलविंदर सिंह निवासी गोसल ने बताया कि वे अपने गोसल फिलिंग स्टेशन से कैश लेकर पेट्रोल पंप के बाहर निकलने लगे तो डेढ़ दर्जन के करीब अज्ञात युवाओं ने तेजधार हथियारों से हमला करके उन्हें घायल कर दिया।उनसे करीब सवा लाख रुपये नकदी छीनकर फरार हो गए। घायल होने के बाद हमलावरों ने दो बार हमला किया, जिससे वे बेहोश हो गए। इसकी जानकारी पुलिस चौकी भिखारीवाल को भी दी गई है।उधर, थाना प्रभारी सरबजीत सिंह का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आ चुका है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।