
उत्तराखंड : उधमसिंह नगर जिले में रहने वाले एक किसान ने यहां के काठगोदाम क्षेत्र में एक होटल के कमरे में तड़के कथित तौर पर स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने यहां बताया कि मृतक किसान की पहचान काशीपुर के पैगा गांव निवासी सुखवंत सिंह के रूप में हुई है और प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह जमीन के नाम पर अपने साथ हुई चार करोड़ रुपए की ठगी को लेकर लंबे समय से मानसिक तनाव में था। उसने बताया कि सिंह अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आया था और वापसी में उसने काठगोदाम क्षेत्र में एक होटल में कमरा लिया जहां उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, प्रदीप कौर ने पूछताछ में बताया कि रात करीब तीन बजे अचानक उसके सिर में चोट लगने से उसकी आंख खुली तो उसने अपने पति को बहुत आक्रोशित पाया जिसे देखकर वह चिल्ला पड़ी। उसने बताया कि इसी बीच उसने अपने बेटे को उठाया और होटल के रिसेप्शन पर मदद मांगने के लिए कमरे से बाहर भागी। कौर ने बताया कि उनके कमरे से बाहर निकलते ही सिंह ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और तभी उन्हें गोली चलने की आवाज आई।