जालन्धर :विरासत एवं स्वायत्त संस्था कन्या महाविद्यालय ,जालंधर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का
आयोजन किया गया जिसमें प्रो. हरमोहिन्दर सिंह बेदी( चांसलर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, हिमाचल
प्रदेश)मुख्यातिथि के रूप में सहभागी हुए। श्री चंद्रमोहन(अध्यक्ष, आर्य शिक्षा मंडल) ने समारोह की
अध्यक्षता की ।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध कर्तृ सभा के वरिष्ठ एवं सम्मानित सदस्यों श्री आलोक
सोंधी, जनरल सेक्रेटरी, विद्यालय प्रबंधक कमेटी, श्रीमती नीरजा मोहन ,सुशीला भगत,डॉ. कमल
गुप्ता, श्रीमती नीरू कपूर, ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। विद्यालय प्राचार्या प्रो.
डॉ. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी आमंत्रित अतिथियों का पुष्पित अभिनंदन किया । ज्योति प्रज्ज्वलन
और विद्यालय की छात्रा प्रांजलि द्वारा क्लासिक नृत्य प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
प्राचार्या महोदया ने सभी गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन करते हुए विद्यालय की वार्षिक
उपलब्धियों पर आधारित रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्यालय प्रबंधक कमेटी के कुशल
मार्गदर्शन में के. एम. वी उच्च शिक्षा में नए आयामों की ओर निरंतर सफलतापूर्वक बढ़ रहा है।उन्होंने
कहा कि विरासत एवं स्वायत्त स्टेटस,;क्यूरीऔर फिस्ट जैसे राष्ट्रीय महत्व के प्रतिष्ठित अनुदान,
टाइम्स ऑफ इंडिया तथा ऑउटलुक मैगज़ीन के राष्ट्रीय सर्वेक्षण में प्रथम पंक्ति की अग्रणी संस्था
संस्था के रूप में मान्यता , वैश्विक मानदंडों और चुनौतियों के मद्देनजर नवीन अकादमिक और
परीक्षा प्रणाली में किए गए सुधार,निःशुल्क वैल्यू एडिड प्रोग्राम,उल्लेखनीय राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय
अनुबंध, संस्कृत और विदेशी भाषा शिक्षण की व्यवस्था के साथ सीड मनी द्वारा उत्कृष्ट शोध को
प्रोत्साहन, विभिन्न कक्षाओं में चॉइस बेस्ड पाठ्यक्रमों की शुरुआत और अन्य बहुत से सार्थक
अकादमिक प्रयास इस बात का प्रमाण है कि के. एम. वी नई शिक्षा नीति के द्वारा दिए गए सुझावों की
दिशा में उसकी प्रस्तावना के कई वर्ष पहले से ही सार्थक एवं सफलता पूर्वक प्रयत्न शील है। प्राचार्या
महोदया नेआज के पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों की प्रतिभा और उपलब्धियों के लिए मुबारकबाद देते
हुए उन्हें उज्ज्वल और प्रशस्त भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस समारोह के दौरान विगत 2024-
25अकादमिक सत्र में अकादमिक, सह अकादमिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों, युवा

महोत्सव,खेल प्रतियोगिताओं,एवं अन्य गतिविधियों में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाली
छात्राओं को पुरस्कृत तथा सम्मानित किया गया।इसी के साथ नियमित पुस्तकालय जाने वाली
छात्राओं, कक्षा में 100% हाजिरी,सर्वोत्तम आंत्रप्रेन्योर,मौलिक रचनात्मकता(अवार्ड फ़ॉर इनोवेशन एंड
क्रिएटिविटी), कुशल नेतृत्व क्षमता (अवार्ड फ़ॉर लीडरशिप एंड इनिशिएटिव), सर्वोत्तम एन. सी. सी कैडेट
, सर्वोत्तम समाज सेवक, सर्वोत्तम मॉडल और सर्वोत्तम डिज़ाइनर इत्यादि श्रेणियों के अंतर्गत भी छात्राओं
को उनकी योग्यता,आत्मविश्वास,प्रतिबद्धता एवं उनकी कार्यकुशलता के लिए माननीय मुख्यातिथि
महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि सुश्री सुजाता को बेस्ट आलराऊंड स्टूडेंट
ऑफ द ईयर जैसमीन को सह अकादमिक गतिविधियों के लिए बेस्ट स्टूडेंट,श्रेया को सर्वोत्तम
रचनात्मक लेखन के लिए, यशिका को बेस्ट स्पीकर अवार्ड,आँचल पठानिया को अवार्ड फ़ॉर बेस्ट इन
रिसर्च,तारा और हर्षिता को अवार्ड फ़ॉर बेस्ट कैडेट इन एन एन. सी. ख़ुशदीप कौर को बेस्ट प्लेयर
अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के क्रीड़ा विभाग संबंधी गतिविधियों
एवं उपलब्धियों पर आधारित स्पोर्ट्स न्यूज़लाइन, सोशल आउटरीच प्रोग्राम की विविध गतिविधियों
पर आधारित सोशल आउटरीचन्यूज़ लेटर का विमोचन भी किया गया। आदरणीय श्री चंद्रमोहन जी ने
अपने अध्यक्षीय संबोधन में माननीय मुख्यातिथि महोदय श्री हरमोहिंदर सिंह बेदी जी को भारत की
सामूहिक और सांझा संस्कृति का प्रतीक बताते हुए कहा कि भारत देश अनेक वर्गों ,समुदायों,जीवन
शैलियों, भाषाओं और विचारों के समन्वय का साकार रूप है। जीवन मे जिस संयम, मर्यादा,समन्वय
और संतुलन को साधने का संदेश हमारे महापुरुषों राम,कृष्ण, महावीर, बुद्ध, नानक और महात्मा
गांधी ने दिया है अपनी इसी विरासत को संभालने का दायित्व हम सभी को निभाना है इस प्रेणादायी
संदेश के साथ उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को मुबारकबाद दी। कार्यक्रम के
मुख्यातिथि महोदय श्री हरमोहिंदर सिंह बेदी जी ने पुरस्कार विजेता छात्राओं को संबोधित करते हुए
उन्हें उनकी उपलब्धियों पर मुबारकबाद दी ।अपने संबोधन में उन्होंने कन्या महाविद्यालय और इसकी
निर्मात्री संस्था आर्य समाज के पंजाब और आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान से अवगत
करवाया।उन्होंने कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि वे भारतीय आदर्शों और संस्कारों को सहेजने वाली उस
संस्था की छात्राएं हैं जहाँ पर शिक्षा और अकादमिक उपलब्धियों के साथ राष्ट्रीय चेतना अनेक दीपक
जले। समारोह के अंत में श्री आलोक सोंधी जी ने सभी आमंत्रित अतिथियों का उनकी उपस्थिति तथा
मूल्यवान सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया।छात्राओं को प्रेरित करते हुए श्री आलोक सोंधी जी ने
कहा कि कष्ट और साधना से ही सफ़लता अर्जित की जाती है सफ़लता इसी श्रम का मीठा फ़ल है ।
कार्यक्रम के सुनियोजित संचालन के लिए उन्होंने आयोजक मंडल के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम
के दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा क्लासिक नृत्य एवं पंजाब के लोकप्रिय नृत्य गिद्धा की
प्रस्तुतियां दीं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।