जालंधर (नितिन ):भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या
महाविद्यालय, जालंधर को ईटोवास
लोरेंड यूनिवर्सिटी, बुडापेस्ट, हंगरी के
साथ हस्ताक्षर किए गए एम.ओ.यू. के अंतर्गत इस ही
संस्था से डॉ. रॉबर्ट अर्बन की दूसरी फेरी
का सममान प्राप्त हुआ है। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो.
अतिमा शर्मा द्विवेदी ने डॉ. रॉबर्ट अर्बन का
विद्यालय पधारने पर स्वागत किया। उल्लेखनीय है
कि यह अंतरराष्ट्रीय कोलैबोरेशन वर्ष २०१८
से कालेज की नियमित विशेषता है जब डॉ.
रॉबर्ट के द्वारा नारी सशकितकरण की
प्रतिष्ठित संस्था का पहली बार दौरा किया
गया था। वर्ष २०२० में कोरोना महामारी के
दौरान भी विद्यालय के द्वारा अंतरराष्ट्रीय
पहलकदमियां पूरे जोश एवं उत्साह के साथ
चलाई गई और ऐसी विपरीत परिस्थितयों में भी
डॉ. रॉबर्ट ने के.एम.वी. की छात्राओं को

ऑनलाईन कक्षाओं के द्वारा साईकॉलोजी की
विभिन्न विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रदान की। यह भी उल्लेखनीय है कि इस एकसचेंज
प्रोग्राम के अंतर्गत के.एम.वी. की चार छात्राओं
एवं एक फैकल्टी मैंबर को हंगरी के समर
यूूनिवर्सिटी कोर्स में भाग लेने के लिए बाई
लेटरल स्टेट स्कालरशिप २०२१ भी प्राप्त हो
चुकी है। डॉ. रॉबर्ट का स्वागत करते हुए
मैडम प्रिंसीपल ने बताया कि डॉ. रॉबर्ट
द्वारा के.एम.वी. में यह विशेष फेरी भी इस ही
एम.ओ.यू. के कारण संभव हुई है। आगे बात
करते हुए उन्होंने कहा कि संस्था में डॉ.
रॉबर्ट के ठहरने के दौरान छात्राओं
के पास साइकॉलोजी के विशाल क्षेत्र से संबंंधित
अपने ज्ञान में वृद्धि करने का एक शानदार
अनुभव प्राप्त होगा एवं ऐसी गतिविधियां दोनों
संस्थानों के द्वारा सांझेदारी के साथ सहयोग
के विभिन्न अवसर पर स्त्रोतों के आदान-प्रदान के
संबंध में प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। विचारों
के आदान-प्रदान इस ऑटोनॉमस संस्था, कन्या
महाविद्यालय के द्वारा छात्राओं को प्रदान की
जाती गलोबल शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा
है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।