जालंधर : भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय,
आटोनॉमस और भारत के नंबर-1
कालेज (इंडिया टूडे 2०19 की रैकिंग
अनुसार) जालंधर के डी.डी.यू. कौशल
केन्द्र के अंतर्गत चल रहे बी.वाक. एनीमेशन
तथा एम.वाक. एनीमेशन तथा वी.एफ.एक्स. कोर्स की
छात्राओं ने मीडिया एंड
एंटरटेनमैंट स्किल काऊंसिल द्वारा
आयोजित वैबीनार में पूरे जोश और
उत्साह से भाग लिया। इस काऊंसिल द्वारा
यह वैबीनार सतीश नारायण,
फाऊंडर डायरैक्टर, डिजाईन
मीडिया एंड एजुटेनमैंट स्कूल तथा
ग्राफिक डिजाईन टैक्नोलॉजी में विश्व
स्तरीय स्किल्स एक्सपर्ट के साथ मिल कर
करवाया गया। इस वैबीनार का मकसद
छात्राओं को 2०21 के ग्राफिक डिजाईन
टैक्नोलॉजी के विश्व स्तरीय स्किल्स के
अनुसार तैयार करना था। इस वैबीनार
के स्त्रोत वक्ता सतीश नारायण ने अपने
संबोधन में एम.ई.एस.ई. के द्वारा किए गए
नवीनतम प्रयत्न विद्यादान के बारे में
छात्राओं को जानकारी देने के साथ-साथ
वल्र्ड स्किल्स कंपीटीशन के संबंध में भी
विस्तार सहित चर्चा की और साथ ही इस
ओलंपिक्स को विश्व स्तरीय महत्वपूर्ण खेलों
के ओलंपिक्स के बराबर बताया। इसके
इलावा उन्होंने इस प्रतियोगिता के साथ-साथ
इंडिया स्किल्स कंपीटीशन के विभिन्न
पड़ावों के बारे में भी छात्राओं को
जानकारी प्रदान की और अपने निजी
तुजुर्बों से विभिन्न उदाहरणों सहित
छात्राओं को विषय का स्पष्टीकरण
प्रदान किया। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा
शर्मा द्विवेदी ने इस प्रयत्न के लिए कौशल
केन्द्र के डायरैक्टर डा. गोपी शर्मा
तथा एनीमेशन स्टाफ के समूह स्टाफ
सदस्यों को मुबारकबाद दी।