जालंधर : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन के बेस्ट कॉलेजेस सर्वेक्षण 2021 में पंजाब के नंबर
1 ऑटोनॉमस कॉलेज, महिला सशक्तिकरण की सीट, कन्या महाविद्यालय, जालंधर के द्वारा बहन और भाई के
पवित्र रिश्ते आपसी प्रेम-प्यार एवं शांति के प्रतीक रक्षाबंधन के त्यौहार को मनाया गया. इस अवसर पर
विद्यालय के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग की ओर से एक विशेष प्रोग्राम का आयोजन करवाया गया जिसके अंतर्गत
राखी मेकिंग, थाली डेकोरेशन एवं पोस्टर मेकिंग जैसी गतिविधियां आयोजित की गई. विद्यालय के विभिन्न
विभागों की छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ इन गतिविधियों में भाग लेते हुए अपनी सृजनात्मकता को
बाखूबी प्रस्तुत किया. छात्राओं ने रक्षाबंधन के त्यौहार को एक नया परिपेक्ष देते हुए उत्तम शिक्षा के साथ
सशक्तिकरण के मार्ग की ओर ले कर जाने वाले माननीय प्रिंसिपल एवं अध्यापकों की कलाइयों पर राखियां
सजाकर अपने प्रेम,श्रद्धा एवं आभार की भावनाओं को दर्शाया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने
इस अवसर पर संबोधित होते हुए सभी को रक्षाबंधन की मुबारकबाद दी और साथ ही इस सफल आयोजन के लिए
डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर एवं अध्यक्षा, अंग्रेज़ी विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की. इसके
इलावा इन गतिविधियों में भाग लेने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।